Breaking News

UP में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, लखनऊ में मिले 2 नए पॉजिटिव मरीज

UP में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, लखनऊ में मिले 2 नए पॉजिटिव मरीज

लखनऊ : यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। 24 घंटे में लखनऊ में 2 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 15 तक पहुंच गई हैं। हालांकि इनमें से किसी मरीज में JN.1 वैरिएंट की फिलहाल पुष्टि नही हुई हैं। सभी संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजे गए हैं।

प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद लखनऊ के कई अस्पतालों में कोविड वार्ड तैयार किए गए हैं। लखनऊ बलरामपुर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के बेड तैयार कर कोविड संक्रमितों के लिए रिजर्व किए गए हैं। हालांकि इन वार्ड में अभी कोई मरीज भर्ती नही हैं। पर अस्पतालों में एक बार फिर कोरोना की जांच कराने वाले मरीजों की संख्या में तेजी आई हैं।

संक्रमण में आई तेजी के बाद तमाम एक्सपर्ट भी लोगों को अलर्ट कर रहे हैं। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही हैं। इसके अलावा पहले से गंभीर बीमारी की चपेट में रहे मरीजों को भी सजग रहने पर जोर दिया जा रहा हैं।

जुखाम के लक्षण वाले मरीजों की कराई जा रही जांच

कोरोना संक्रमण के मामलों में आई तेजी के बाद से लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल, राजनारायण लोकबंधु संयुक्त अस्पताल, सिविल अस्पताल समेत लगभग सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में RT-PCR जांच की सुविधा बहाल की गई हैं। यहां की OPD में खांसी-जुखाम के मरीजों को कोविड जांच कराने की ही हिदायत दी जा रही हैं।

लखनऊ में 2 नये मरीज, स्थिति पर नजर

लखनऊ CMO डॉ.मनोज अग्रवाल ने बताया कि संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। थाईलैंड से लौटी महिला के सैंपल पॉजिटिव के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत 19 अन्य लोगों के सैंपल की जांच कराई गई थी पर इनमें से किसी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नही आई हैं। वही संक्रमित महिला का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया हैं। फिलहाल लखनऊ में 3 संक्रमित मरीज हैं। पर सरकारी अस्पतालों के अलावा सभी CHC में भी RT-PCR जांच की सुविधा उपलब्ध हैं। खांसी-जुखाम जैसे लक्षण के मरीजों के सैंपल की जांच भी की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *