Breaking News

यूपी: कोरोना पॉजिटिव सपा नेता ने पुल से लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में कोरोना पॉजिटिव सपा नेता ने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. सपा नेता का बरेली के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, जहां से देर रात अस्पताल से भागकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हॉस्पिटल की लापरवाही के कारण हुई घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहा है.

समाजवादी पार्टी के नेता रमन जौहरी ने देर रात पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. रमन जौहरी कोरोना पॉजिटिव मरीज थे और उनका बरेली के कोविड हॉस्पिटल एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात रमन जौहरी कोविड-19 वार्ड से निकल कर भोजीपुरा पुल पर पहुंचे और फिर वहां से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस को पुल के नीचे उनके पड़े होने की सूचना मिली.

दरअसल प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले रमन जौहरी समाजवादी पार्टी के काफी पुराने नेता हैं और वह जिले की कमेटियों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. 25 अगस्त को रमन जौहरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसके बाद उनको इलाज के लिए बरेली के कोविड हॉस्पिटल राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कल देर रात जब स्टाफ की ड्यूटी चेंज होती है, उसी वक्त मौका पाकर रमन जौहरी अपने वार्ड से बाहर निकल गए जिसकी हॉस्पिटल में किसी को भनक भी नहीं लगी. जैसे ही परिवार वालों को और हॉस्पिटल स्टाफ को उनके ना होने की जानकारी लगी तो उनको तलाश किया गया पर वह हॉस्पिटल से ना होकर बाहर निकलते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आए.

जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश की, उससे पहले भोजीपुरा पुलिस को भोजीपुरा में ही बने ओवर ब्रिज से कूद कर गिरने की सूचना डायल 112 को मिली जिसके बाद पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, जब घरवालों को घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया. घर वालों ने सपा नेता का अंतिम संस्कार कर दिया. उनका कहना है कि उनको नहीं पता कैसे घटना हुई.

वहीं, कोविड हॉस्पिटल के वार्ड में भर्ती मरीज का बाहर निकल जाना और किसी को उसकी भनक तक न लगना इससे हॉस्पिटल की लापरवाही साफ झलकती है. परिजनों का कहना है कि अगर भाई हॉस्पिटल से न जाता तो शायद वो जिंदा होते. वहीं, स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले पर पहले तो जानकारी ना होने की बात करते रहे और फिर जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.