देवरिया के सकरापार गांव में देशी शराब की दुकान खुलने की सूचना पर ग्रामीणों ने हाथों में झाड़ू और चप्पल लेकर शनिवार की सुबह प्रदर्शन किया। अगुवाई महिलाओं ने की। ग्रामीणों के आक्रोश की जानकारी होने पर दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी नहीं पहुंचे और दुकान नहीं खुल पायी। ग्रामीणों ने किसी भी हाल में गांव में शराब की दुकान न खोलने देने की चेतावनी दी।
सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरापार गांव में देसी शराब की दुकान शिफ्ट हो रही है। यह गांव शहर से सटे है। दुकानदार ने खरजरवां से सकरापार गांव में जाने वाली रोड पर दुकान शिफ्ट करने के एक मकान में शुक्रवार को काम शुरू कराया। इसकी भनक लगते ही ग्रामीण मौके पहुंचे और अपना विरोध जताया । दुकान के कर्मचारियों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वापस कर दिया। शनिवार की सुबह सकरापार के दर्जनों महिला और पुरुष एकत्र होकर दुकान के पास पहुंच गए, जहां हंगामा करते हुए लोग प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीण हाथों में झाड़ू चप्पल लेकर ठेकेदार विरोधी व जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। लोगों के आक्रोश की जानकारी होने पर दुकान के कर्मचारी नहीं पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने दुकान के गेट को तोड़ दिया। साथ ही किसी भी सूरत में दुकान न खुलने देने की चेतावनी दी। गांव की महिलाएं इसके पहले चौराहे पर अवैध रूप से गांजा बेचे जाने को लेकर भी प्रदर्शन कर चुकी हैं। गांव की महिलाओं का आरोप था कि पुलिस की मिलीभगत से कुछ लोग गांजा बेच रहे हैं।