Breaking News

वाह रे यूपी: वर्तमान मंत्री की मौत, सीबीआई जांच की मांग कर रही शिवसेना

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान को कोरोना से निधन को हत्या करार करने की मांग की जा रही है। और हत्या का आरोप किसी आदमी नहीं बल्कि सरकारी तंत्र पर लग रहा है। ये सवाल सरकार पर आरोप तब बन गए जब चेतन चौहान के साथ पीजीआई में भर्ती एमएलसी सुनील सिंह साजन ने बड़ा खुलासा किया। सुनील साजन ने पीजीआई में चेतन चौहान से हुई अभद्रता का किस्सा बताकर कोरोना वारियर्स की पोल खोल दी थी।

शिवसेना मेरठ इकाई ने जिला प्रमुख दिनेश कुमार सिंघल व महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के नेतृत्व में बच्चा पार्क पर कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान को उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। उनकी मृत्यु की सीबीआइ जांच कराने की मांग की गई। इस संबंध में 24 अगस्त को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को शिवसेना के पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया है। शिवसेना के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने आरोप लगाया है कि पीजीआइ स्टाफ का व्यवहार पीड़ादायक रहा। चेतन चौहान को किन परिस्थितियों में पीजीआइ लखनऊ से मेदांता में शिफ्ट किया गया। यह हकीकत सामने आनी चाहिए।