Breaking News

योगी सरकार ने दिया माफिया मुख़्तार अंसारी को बड़ा झटका..

पूर्वांचल के माफिया मुख़्तार अंसारी के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की गुरुवार की सुबह लखनऊ के डालीगंज में उनके बेटों की दो इमारतों को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के आदेश पर जमींदोज कर दिया गया।

एलडीए ने मुख़्तार अंसारी को दिया बड़ा झटका देते हुए योगी सरकार ने उनके बेटो के डालीगंज स्थित दोनों इमारतों को धवस्त किया, इसके लिए एलडीए और पुलिस प्रशासन समेत 250 से अधिक पुलिसकर्मी और 20 से अधिक जेसीबी लगी रहीं। एलडीए ने सुबह सवेरे बुलडोजर चलवाकर माफिया की इमारत को धवस्त करना चाहा तो वही मौके पर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास व उमर अंसारी की टावर पर झड़प भी हो गयी।

माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम डालीबाग स्थित अवैध कब्जे पर भारी पुलिस बल और जेसीबी के साथ पहुंची। इस दौरान गेट का ताला तोड़कर वहां बने निर्माण से सामान निकाल कर पुलिस ने कार्रवाई की। मालूम हो कि एक ओर मुख्तार गैंग के सदस्यों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। वहीं योगी सरकार अब अंसारी की सहायता करने वाले तत्कालीन अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने के मूड़ में है। बताया जा रहा है कि अवैध संपत्ति निर्माण करने में जिन अधिकारियों ने मुख्तार अंसारी की मदद की थी, उनपर भी गाज गिर सकती है। पूर्वांचल ही नहीं बल्कि लखनऊ तक मुख्तार से जुड़े लोगों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस गैंग के सदस्यों के शस्त्र लाइसेंस रद्द कर रही है।