Breaking News

ब्राह्मण व्यापारी की हत्या में बड़ा खुलासा, मौत के पीछे 50 लाख..

औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जौरा के पास धान व्यापारी की मिल मालिक ने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। मिल मालिक से उसका 50 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था। पुलिस ने मिल मालिक व नौकर को हिरासत में लिया है।

दरअसल दिबियापुर रोड निवासी कैलाश नारायण दीक्षित बुधवार करीब तीन बजे घर से धान मिल जाने को कहकर निकले थे। पांच साल से मिल मालिक से धान का करीब पचास लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। देर शाम तक जब कैलाश घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। बेटा विनय दीक्षित ने पुलिस से अनहोनी की आशंका जताई। शंका होने पर खुद एएसपी व सीओ सिटी ने उनकी तलाश शुरू की, बेटे से पूरी बात जानने के बाद शक के आधार पर पुलिस ने मिल मालिक कुंवर बहादुर व नौकर हाकिम को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया है कि कैलाश नारायण की चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया और फिर ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव वह जौरा गांव के पास एक खेत में फेंक आए हैं, पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया। बेटे विनय ने मिल मालिक कुंवर बहादुर, नौकर हाकिम, सुधीर शुक्ला व राजीव राठौर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी सुनीति ने बताया कि दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, बाकी फरार आरोपितों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।