Breaking News

स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, फ्रिज, हेडफोन समेत इन चीजों की बढ़ी कीमत, जानिए….

नई दिल्ली, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2022 को आम बजट पेश किया था। इसमें उन्होंने इलेक्ट्रानिक आइटम्स की कीमतों और कस्टम ड्यूटी में काफी बदलाव किए हैं। सरकार ने यह बदलाव देश में इलेट्रॉनिक कंपोनेंट्स की मैन्युफैरक्चरिंग को बढ़ाने के उद्देश्य से किया है। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

बजट 2022 के हिसाब से 1 अप्रैल से कुछ इलेक्ट्रानिक के दाम बढ जाएंगे और कुछ की कीमतों में कमी आएगी। आइए जानते हैं किन- किन चीजों पर इस बजट का असर दिखाई देगा।

स्मार्टफोन्स की कीमतों पर होगा असर

नए बजट में सरकार ने स्मार्टफोन्स की एक्सेसेरीज पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी है। इसके कारण स्मार्टफोन के चार्जर, ट्रांसफॉर्मर, कैमरा लेंस जैसे पार्ट्स पर 5 से 12.5 % की छूट दी जाएगी। इन आइटम्स के सस्ते होने से स्मार्टफोन को बनने में लगने वाली लागत में भी कमी आएगी। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन्स की कीमतों के कम कर सकती हैं।

घट सकती है स्मार्टवॉचेज और फिटनेस बैंड्स की कीमत

सरकार ने स्मार्टफोन्स के साथ-साथ स्मार्टवॉचेज और फिटनेस बैंड्स के कुछ पार्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया है। जिस कारण इन आइटम्स की कीमत में भी कमी देखने को मिल सकती है।

महंगे हो सकते हैं वायरलेस ईयरबड्स

जहां नए बजट से कुछ चीजों की कीमत घटेगी, वहीं कुछ आइटम्स महंगे भी हो सकते हैं। सरकार ने वायरलेस ईयरबड्स के कुछ पार्ट्स की इंपोर्ट ड्यूटी (आयात ड्यूटी) को बढ़ा दिया है, जिस कारण कस्टमर्स को वायरलेस ईयरबड्स, हेडफोन और नेकबैंड खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं।

प्रीमियम हेडफोन की कीमत में भी होगी बढ़ोतरी

गैजेट्स के क्रेज के बढ़ने के साथ ही लोगों में प्रीमियम हेडफोन्स की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में इस हेडफोन्स के पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को 20% ज्यादा कर देने से इसकी कीमतों में काफी इजाफा होगा। इससे कस्टमर्स को इन्हें खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।

बढ़ेगी रेफ्रिजरेटर की भी कीमत

इस बजट में रेफ्रिजरेटर के कुछ पार्ट्स और कम्प्रेसर पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को भी बढ़ा दिया गया है, जिस कारण फ्रिज की कीमत भी बढ़ जाएगी। इसका दाम बढ़ने से आम आदमी सबसे ज्यादा प्रभावित होगा क्योंकि गर्मी शुरू हो चुकी है और फ्रिज हमारी अहम जरूरतों में से है।