सुलतानपुर समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत ने दिव्यांग विधवा के दिव्यांग पति की तेरहवीं में दिल खोल कर मदद की। दिव्यांग महिला के पति का देहांत हो गया था । वह तेरहवीं के लिए दर-दर भटकने को मजबूर थी। ऐसे में जानकारी मिलने पर समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत आगे आये। उन्होंने तेरहवीं के लिए खाद्य सामग्री चावल,आटा,आलू,तेल,मसाला,कद्दू आदि दिया।
समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत पिछले 181 दिनों से जनपद के कोने-कोने में लोगों की मदद के साथ जनपद के करोना योद्धाओं का सम्मान कर रहे हैं।