Breaking News

अमेठी: महिला किसान नेता को पुलिस ने दी गालियां तो सड़क पर उतरा संगठन

रिपोर्ट- मोहम्मद तौफिक

अमेठी: जिले में महिला किसान नेता ने पुलिस पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। महिला किसान नेता ने कस्बा इन्हौना में दो वर्दीधारी युवकों सहित चार लोगों पर गाली गलौजकर अभद्रता व अपहरण करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला अमेठी जिले के शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के इन्हौना कस्बे से है जहां इन्होंने कस्बा निवासी महिला शमीमा बानो पत्नी मोहम्मद हलीम ने इन्हौना चौकी प्रभारी को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि वह अपने दरवाजे पर एक पानी का गड्ढा खोद रही थी कि लगभग 11:00 बजे 1 पल्सर गाड़ी से दो वर्दीधारी पुलिस वाले पहुंचे और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अभद्रता करने लगे।

मोबाइल फोन पर इसकी शिकायत अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह से की तो पुलिसकर्मी ने फोन पर बात करने में आनाकानी करते हुए गाली गलौज करने लगे। पुलिस कर्मियों के सामने ही गांव के अमानुल्लाह ने एलानिया धमकी दी। वहीं पीड़िता ने इन्हौना चौकी प्रभारी को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की मांग की है।

पीड़ित महिला किसान यूनियन के महिला ब्लॉक अध्यक्ष होने के नाते किसान यूनियन संगठन के लोगों ने भी इन्हौना चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी को दिए गए शिकायती पत्र पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तारी करने की मांग की है। वहीं किसान यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि 2 दिन में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो किसान यूनियन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। वह इस संबंध में इन्हौना चौकी प्रभारी अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर मिली है जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।