रिपोर्ट- विकास पालीवाल
फिरोजाबाद: टूंडला उपचुनाव को लेकर बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने खुद बागडोर संभाल ली है। सतीश चंद्र मिश्रा ने टूंडला विधानसभा के गांव राजारामपुर व टूंडला में बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मिश्रा ने ब्राह्मणों पर दांव खेलते हुए बसपा को ब्राह्मणों की सबसे हितेषी पार्टी बताया।
सतीश मिश्रा ने सबसे बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमारी सरकार आई तो उत्तर प्रदेश में हो रही ब्राह्मणों की हत्या की जांच कराई जाएगी। ब्राह्मणों को अब बंदूक और गोली की बजाय बुद्धि और दिमाग से जवाब देना है।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि 2 करोड़ नौकरियां सरकार की वजह से खत्म हुई। सरकारी संस्थानों को प्राइवेट हाथों में सौंपा, संस्थाओं को केवल तीन लोगों के निजी हाथों में सौंपा गया है।
सतीश चंद्र मिश्रा ने राममंदिर पर दिया बयान राम भगवान को केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया। बीजेपी ने केवल इस मामले में राजनीति की और राम मंदिर निर्माण सुप्रीम कोर्ट की देन है।
बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों और दलितों पर जमकर अत्याचार हो रहा है। कृषि बिल के जरिये किसानों की फसल भी अब निजी हाथों में जायेजी इसलिए ये बिल लाया गया है।