Breaking News

प्रधानमंत्री की योजनाओं को लेकर टिप्पड़ी करने वाला सहायक अध्यापक निलंबित

अमेठी में प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के अन्य योजनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर तल्ख टिप्पणियां करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहना के सहायक अध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। बीएसए ने यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद रायबरेली के संरक्षक द्वारा की गई शिकायत के क्रम में की है।

इसे भी पढ़ें : लाठी-डंडों से पीटकट बुज़ुर्ग को उतारा मौत के घाट

विहिप के संरक्षक पवन कुमार श्रीवास्तव ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि बहादुरपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहना के सहायक अध्यापक अमरेश सिंह द्वारा प्रधानमंत्री व अन्य गणमान्य नेताओं को लेकर लगातार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तल्ख टिप्पणियां की जा रही हैं। उन्होंने अपने आरोपों को लेकर विभिन्न स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराए थे।

इसके बाद कार्रवाई करते हुए बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने संबंधित सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर को सौंपी है। निलंबन अवधि में सहायक अध्यापक को उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय महेशा से संबद्ध किया गया है।

बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से आरोपपत्र जारी करते हुए जांच आख्या उपलब्ध कराने को कहा है। बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि अध्यापक द्वारा की गई टिप्पणियां उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली के विपरीत है। शिक्षकों को ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए।