जेल में बंद सपा सांसद आज़म खान की मुश्किलें और बढ़ सकती है। क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तीन सदस्य टीम ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में आजम खां से जुड़े मामलों और जौहर यूनिवर्सिटी की जांच शुरू कर दी है… वही बुधवार को निदेशालय की टीम रामपुर पहुंची और किसानों के बयान दर्ज किए…
बता दें कि आजम खां पर किसानों की जमीन कब्जाने के 28 मुकदमे दर्ज हैं। सपा सांसद आजम खां के खिलाफ करीब साल भर पहले मुकदमे दर्ज कराने का सिलसिला शुरू हुआ था और लगभग 90 मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज किए गए थे, जिनमें जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के भी 28 मुकदमे शामिल हैं।
दरअसल अगस्त 2019 को प्रवर्तन निदेशालय ने भी इसका संज्ञान लिया था। वही ईडी के लखनऊ कार्यालय में आजम खां के खिलाफ मनी लॉंड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। प्रशासन ने भी इस संबंध में रिकार्ड मांगा गया था, जो भेज दिया गया था।तब से मामला सुस्त पड़ा हुआ था, लेकिन बुधवार को अचानक लखनऊ से आई ईडी की तीन सदस्य टीम सहायक निदेशक अतुल जायसवाल के नेतृत्व में रामपुर पहुंची और पीड़ित किसानो से मिली। टीम ने अजीमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आलियागंज के किसानों को बुलवाया और उनसे एक एक कर जमीनों पर कब्जे के बारे में पूछताछ की। टीम सिंगन खेड़ा गाँव के प्राइमरी स्कूल में एक-एक किसान को अंदर बुलाती रही और जानकारी जुटाती रही है।
गौरतलब है कि सपा सांसद आजम खां, उनकी पत्नी विधायक डा. तजीन फातिमा और पुत्र अब्दुल्ला आजम कई मामलों में सीतापुर की जेल में छह माह से बंद हैं. ईडी की ये टीम लखनऊ से आई है रामपुर पुलिस के मुताबिक अजीमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले सभी किसानों के बयान लिए गए हैं पुलिस ने शिकायतकर्ताओं से ईडी की जाँच टीम का संपर्क करा दिया था बाकि टीम ने किसानो से क्या पूछताछ की ये सब गोपनीय है। अभी ये टीम रामपुर में ही रुकी हुई है और आज़म खान से जुड़े मामलो की जाँच कर रही है। आने वाले समय में आज़म खान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।