Breaking News

योगी सरकार के निशाने पर बाहुबली अतीक के अभी और ठिकाने..

विकास प्राधिकरण, प्रशासन व पुलिस पूर्व सांसद अतीक अहमद को अभी राहत देने के मूड में नहीं हैं। पूर्व सांसद व उसके रिश्तेदारों-साथियों के दस से ऊपर ठिकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। इसके बाद भी अभी और ठिकाने कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। हालांकि इस मामले में अभी कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

दरअसल मंगलवार को चकिया स्थित अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान को जमींदोज करने के बाद पीडीए की अगली कार्रवाई का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक, अतीक व उसके सगे संबंधियों के अभी और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा। इसकी सूची भी बकायदा तैयार हो चुकी है। इस मामले में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। पीडीए सचिव दयानंद प्रसाद कहते हैं कि अतीक और उसके साथियों के अभी और ठिकानों पर कार्रवाई होगी, यह अभी तय नहीं है। जांच चल रही है, इसके बाद ही कार्रवाई के बारे में सोचा जाएगा।

चंद मिनट पहले मिला आदेश

अतीक के चकिया स्थित पुश्तैनी मकान को जमींदोज करने के दौरान कई थानों की पुलिस व अफसर डटे रहे। कार्रवाई में लगे अफसरों ने बताया कि अतीक व उसके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से की जा रही है। इस संबंध में कार्रवाई के चंद मिनट पहले ही आदेश मिलता है। अबतक हुई सभी कार्रवाई में ऐसा ही हुआ।