Breaking News

योगी सरकार ने जमींदोज किया माफिया अतीक का आशियाना..

माफिया अतीक अहमद का प्रयागराज स्थित चकिया में उनका आवास पीडीए ने ध्वस्त कर दिया. विकास प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी पीएसी, आरएएफ और फायर ब्रिगेड के साथ चकिया पहुंचे. पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला के अनुसार, पूरा आवास अवैध रूप से निर्मित है, इसलिए पूरे आवास को गिराने की कार्रवाई की गई है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने चार माह पहले नोटिस दिया था. अतीक के आवास में दर्जनों कमरे बने होने की बात कही जा रही है. इस दौरान फोर्स की इतनी संख्या थी कि किसी ने भी विरोध करने की हिम्मत नहीं की।

दरअसल प्राधिकरण के सचिव दयानंद प्रसाद ने बताया कि लगभग 4 बीघे में जमीन कब्जा कर अवैध निर्माण कराया गया था। इसकी जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को दिन 11 बजे विकास प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी पीएसी, आरएएफ और फायर ब्रिगेड के साथ चकिया पहुंचे। अतीक के घर के चारों तरफ घेराबंदी कर ली गई। इसके बाद पोकलैंड और सात जेसीबी के साथ पुलिस ने अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की।

इस दौरान अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता बेगम और उसके तीन बेटे अपने वकील व मजदूरों के साथ घर से सामान बाहर कराने में लगे रहे। एक तरफ कमरे से सामान निकाला जा रहा था तो दूसरी ओर जेसीबी उस हिस्से को ध्वस्त कर रही थी। देखते ही देखते कुछ घंटों में अतीक के किले जैसे मकान को ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि अभी जो भी अवैध निर्माण की जानकारी मिल रही है, उस पर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।