Breaking News

योगी सरकार के टारगेट पर बाहुबली राजा भइया , खत्म होगा काला साम्राज्य

यूपी में माफिया और गैंगस्टर का सफाया करने में योगी सरकार लगी हुई है. गैंगस्टर की अवैध संपत्ति जब्त की जा रही है तो वही. इसी बीच प्रतापगढ़ जिले के कुंडा पहुंचे श्रम विभाग के दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सूबे के बाहुबली नेताओ में शुमार राजा भैया के खिलाफ योगी सरकार कड़ा एक्शन लेगी तो

आपको बता दें सुनील भराला श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष और दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री हैं. उन्हें कुंडा, बाबागंज विधानसभा 2022 के चुनाव का प्रभारी भी बनाया गया है. कुंडा पहुचे राजमंत्री ने उन्होंने कहा कि यूपी में राजा भैया ही नही बल्कि कोई भी गुंडा, माफिया इस सरकार में नही बचेगा. जिनको लोग बडा कहते थे, हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. अभी तक माफियाओं की 266 करोड़ रुपये की संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई की गई है.

उधर राजा भैया को माफिया शब्द से नवाजने के बाद उनके समर्थकों में आक्रोश है. राजा भैया के समर्थक सोशल मीडिया के जरिये राज्यमंत्री पर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हें. वे उन पर सस्ती लोकप्रियता के लिए राजा भैया को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप भी लगा रहे हैं.

अब यह सवाल खड़ा हो रहा है क्या वाकई उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है तो बता दें भाजपा सरकार में अभी तक राजा भैया के खिलाफ किसी भी प्रकरण के जांच का मामला प्रकाश में नही आया है. न ही अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की बात कभी सामने आई है. मंत्री सुनील भराला दावे की हकीकत के सामने आने का लोगों को इंतजार है. बता दें पिछले दिनों भाजपा सरकार में राजा भैया के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की चर्चा खूब चली थी लेकिन सरकार ने इससे इनकार कर दिया था.