रिपोर्ट- मोहम्मद तौफिक
अमेठी में गांव स्तर पर एक बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है। जामो विकास खण्ड के हरगांव ग्रामपंचायत में प्रधानमंत्री आवास देने के नाम पर प्रधान वसूली कर रहे है वो भी हजारों की। प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन लाभार्थी जिलाधिकारी अमेठी की जनसुनवाई में पहुंचे।
तीनों लोगों ने एक साथ शपथपत्र के साथ जनसुनवाई में शिकायत की। तीनों शिकायतकर्ताओं का आरोप है, उनके नाम से जारी प्रधानमंत्री आवास में मिलने वाली धनराशि से ग्राम प्रधान ने 20 हजार रुपए लें लिया है जबकि आवास निर्माण में मिलने वाली मज़दूरी का भुगतान भी हमें नहीं मिला उसे भी ग्राम प्रधान वा पंचायत सचिव मिलकर हड़पना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें: यूपी की पंचायतों में आम आदमी की धमक से गर्माएगी सियासत..
पूरा मामला है ,आवास के नाम पर प्रधान व सचिव का वशूली का खेल जिला भर में खेला जा रहा है आखिर इसपर अंकुश कब लग पाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।