Breaking News

पूर्वांचल की नदियों में गंदगी को लेकर सीएम योगी सख्त, बोले-नदियों की ड्रेजिंग से मिलेगा दोहरा लाभ..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल की बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक समन्वित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि बाढ़ पूर्वांचल की बड़ी समस्या है। इससे हर साल भारी जन-धन की हानि होती रही है। बाढ़ के दौरान नदियों द्वारा लाए गए मलबे से नदियों का तल ऊपर उठ गया है। इनकी सफाई (ड्रेजिंग) के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। नदियों की ड्रेजिंग से दोहरा लाभ मिलेगा, बाढ़ की समस्या तो स्थायी रूप से हल होगी ही, निकले बालू की बिक्री से स्थानीय प्रशासन को राजस्व भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को गोरखपुर मंडल (जनपद गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज) के विकास कार्यों की समीक्षा की। कहा कि एम्स गोरखपुर का निर्माण पूर्वी उत्तर प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ करेगा। खाद कारखाना निर्माण कार्य बहुप्रतीक्षित है। इससे जुड़े कार्यों में कतई देर न हो। एम्स हॉस्पिटल बिल्डिंग यथाशीघ्र पूरी की जाए। मंडलायुक्त स्वयं इन कार्यों का निरीक्षण करें। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि देवरिया में डायलिसिस की सुविधा एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष स्वाधीनता संग्राम की ऐतिहासिक घटना ‘चौरीचौरा’ का ‘शताब्दी वर्ष’ होगा। यह अवसर है जंग-ए-आजदी में शामिल हुतात्माओं को नमन करने का। स्वाधीनता आंदोलन में गोरखपुर कमिश्नरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। शताब्दी वर्ष के मद्देनजर एक अच्छी कार्ययोजना बनाकर नई पीढ़ी को समृद्ध विरासत से परिचित कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महराजगंज गो-धन से समृद्ध है। मधवलिया गो-सदन में बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया जाए। जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग से समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार करे। यह गैस की आपूर्ति तो करेगा ही रोजगार सृजन भी होगा। उन्होंने सभी जिलों में गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिए। मनरेगा की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत रोजगार सृजन को बढ़ाया जाए। वर्षा ऋतु समाप्त हो चुकी है इस ओर विशेष ध्यान देकर अधिक से अधिक रोजगार सृजन कराएं और प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार दिलाएं।

गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति से अवगत होते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान प्राथमिकता पर कराया जाए। उन्होंने कहा कि देवरिया में किसानों का गन्ना मूल्य का भुगतान कम हुआ है। महराजगंज में चीनी मिल गड़ौरा द्वारा वर्ष 2017-18 का भुगतान अवशेष है। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। नया पेराई सत्र शुरू होने के समय कुछ भी बकाया न रहे। गोरखपुर परिक्षेत्र में गन्ने की फसल में बीमारियों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव गन्ना विकास को टीम भेजकर परीक्षण कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर मंडल में अलग-अलग स्थानों पर मुसहर और वनटांगिया समुदाय के लोग रहते हैं। इन सभी को शासन की योजनाओं से लाभांवित किया जाए। सभी के राशन कार्ड बनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाएं।

अटल भूजल योजना और अमृत योजना के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पेयजल से जुड़ी सभी योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के साथ किया जाए। इंसेफ्लाइटिस से प्रभावित गांवों के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर, घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। कोई गांव न छूटे। मुख्यमंत्री ने जेई / एईएस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए शुद्ध पेयजल सबसे अहम माध्यम है। गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र ‘बौद्ध परिपथ’ का हिस्सा है। दीपावली के अवसर पर कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय वायुसेवा शुरू करने की योजना है। यह एयरपोर्ट विदेशी धर्मावलंबियों को सुगमता प्रदान करने वाला होगा। एक जनपद एक उत्पाद के तहत सभी जनपदों के लिए चिन्हित उत्पादों को बढ़ावा देने की जरूरत बताते हुए कहा कि इन उत्पादों के लिए विकास भवन में प्रदर्शनी का आयोजन कराया जाए। इनके शिल्पियों को प्रोत्साहित करें।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें NTTV भारत के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @NTTVBHARAT1 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @Nttv_Bharat