अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस की एनसीबी कर रही है और इस जांच में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान जैसे कई उभरते सितारों के बाद अब बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण का नाम भी इस जांच में सामने आया है। वही सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया शाह के एक कथित चैट में D और K नाम का जिक्र है। NCB के सूत्रों के मुताबिक, D का मतलब है दीपिका पादुकोण और K का मतलब है करिश्मा जो की जया की एसोसिएट है।
दीपिका पादुकोण की जया साहा की कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ ड्रग चैट का खुलासा हुआ है। ये खुलासा सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले की जांच कर रही NCB ने किया है। NCB को व्हाट्सएप चैट मिली है जिसमें दीपिका पादुकोण और करिश्मा ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही हैं।
दीपिका करिश्मा की चैट
दीपिका इसमें करिश्मा से पूछ रही हैं,
‘क्या तुम्हारे पास माल है।
इसके जवाब में करिश्मा कहती हैं- ‘हां।
लेकिन घर पर. मैं बांद्रा में हूं।
इस पर करिश्मा किसी अमित का नाम लेकर कहती है कि मैं अमित से भिजवा सकती हूं।
इस पर दीपिका कहती हैं – ‘यस, प्लीज.’
कुछ देर बाद करिश्मा कहती है, ‘अमित लेकर जा रहा है.’
इस पर दीपिका पूछती हैं – ‘हैश है ना?
लेकिन करिश्मा कहती है कि हैश नहीं गांजा है।
क्या होता है सीबीडी ऑयल
ये एक और ड्रग चैट है जिसमें जया और 90 के दशक की एक अभिनेत्री के बीच बातचीत हो रही है। इस अभिनेत्री का नाम N से शुरू होता है और वो नम्रता शिरोडकर हैं। अब NCB ये पता लगाने में जुटी है कि जया साहा बॉलीवड की कितनी सेलिब्रिटीज को सीबीडी ऑयल दिलाती है और ये सीबीडी ऑयल उसके पास आता कहां से है।
सीबीडी ऑयल भांग के पौधे का अर्क होता है जिसे तेल में मिलाया जाता है। ये दर्द को कम करने के साथ-साथ चिंता को कम करने में काफी असरदार होता है।