पत्रकार रतन सिंह की हत्या का मामला सुर्खियों में है। यूपी की योगी सरकार ने जहां रतन सिंह के परिजनों को 10 लाख तो वही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की । चिरंजीवी भगवान परशुराम चेतना पीठ की तरफ से सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने भी एक लाख रुपए मदद का एलान किया मगर सहारा परिवार की तरफ से आर्थिक मदद तो छोड़ो संवेदना देने के लिए भी कोई आगे नही आया है …सवाल है कि सहारा अपने ही परिवार के रतन सिंह को भूल गया जबकि ऐसे बुरे वक्त पर सबसे ज्यादा मदद की जरूरत होती है ।
आपको बता दे कि यूपी के बलिया जिले में रतन सिंह सहारा समय न्यूज़ चैनल के पत्रकार थे । हाल में ही बलिया के फेफना थाने से चंद कदम दूर रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। रमन सिंह की हत्या से देश के पत्रकारों में गुस्सा है विरोधी दलों ने भी योगी सरकार को इस मुद्दे पर घेर रखा है । मगर इन सबके बीच सहारा परिवार की संवेदनशीलता चर्चा में है । वैसे सहारा परिवार का बड़ा रसूख है नामी हस्तियां इस परिवार से जुड़ी है। दावा तो यहां तक किया जाता है कि सहारा देश का सबसे बड़ा परिवार है इस परिवार में सात लाख सदस्य है लेकिन रतन सिंह की हत्या ने सहारा परिवार की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए है ।