बाराबंकी में आबकारी विभाग में तैनात सिपाही सुनील कुमार (28) निवासी अलहदादपुर थाना दोस्तपुर छुट्टी पर घर आया था। जंहा बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, मौके पर पहुंचे सुल्तानपुर एसपी शिवहरी मीणा ने लिया घटना का जायजा।
पूरा मामला दोस्तपुर थानाक्षेत्र के अलहलादपुर गांव का है जंहा सोमवार की सुबह खेत में पशुओं के लिए चारा काटने गए आबकारी विभाग का सिपाही को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी। जिसमे सुनील यादव पुत्र अमर बहादुर यादव गभीर रूप से घायल हो गए , गांव वालो के मदद से उसे आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के भाई का कहना है की हत्या का आरोपी लवकुश। आए दिन असलहा लहरा कर धमकाता था
एसपी शिवहरी मीणा ने बताया की, मृतक और हत्यारोपी में मित्रता थी। इससे पहले नहीं रहा एक-दूसरे से कोई विवाद। वही उन्होंने कहा की आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया जा रहा है।