Breaking News

यूपी: पबजी गेम खेलने को लेकर चली गोलियां, भाई-बहन समेत चार घायल

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर लिसाढ़ में दो बच्चो के बीच पब-जी गेम खेलने को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग में तीन भाई-बहन सहित चार लोग छर्रे लगने से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गांव हसनपुर लिसाढ़ में अमन पुत्र संजय और विशाल पुत्र अमरपाल रविवार को मोबाइल पर पब-जी गेम खेल रहे थे। इस दौरान उनमें खेल को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर बाद अमन का भाई मौके पर पहुंचा और दोनों को डांटते हुए अमन को अपने साथ ले गया। आरोप है कि कुछ देर बाद विशाल दो तीन युवकों के साथ तमंचा और लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंच गया। आरोप है कि उन्होंने अमन के परिवार के लोगों से मारपीट शुरू कर दी। इसकी शिकायत अमन के पिता संजय ने लांक चौकी पर की थी।

इसके बाद पुलिस रात में गांव गई और दोनों पक्षों को सुबह थाने आने के लिए कहकर लौट आई। संजय पक्ष का आरोप है कि सोमवार सुबह अमरपाल पक्ष के पांच छह लोग आए और उन्होंने तमंचों और मस्कट से फायरिंग की। इस दौरान छर्रे लगने से संजय और उसके परिवार की पूजा, ऋतु और कल्लू घायल हो गए। पूजा, ऋतु और कल्लू भाई- बहन हैं। सभी को सीएचसी शामली में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में सीओ सिटी जितेंद्र कुमार का कहना है कि सुबह दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। तमंचे से फायरिंग की गई। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।