Breaking News

पत्रकार रतन सिंह को न्याय दिलाने के लिए सुल्तानपुर की सड़को पर उतरे सैंकड़ो पत्रकार

बलिया में टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की हत्या से नाराज सुल्तानपुर के पत्रकारों ने सड़को पर उतर कर सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम सी इंदुमती को सौपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने 50 लाख का मुवाबजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। वही समस्त पत्रकारों को शास्त्र लाइसेंस देने की भी मांग उठाई है।

आपको बतादे बलिया में टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे नाराज सुल्तानपुर के पत्रकारों ने सुल्तानपुर में हत्या की निस्पक्ष जांच कर और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही और रासुका लगाने की मांग की है डीएम सी इंदुमती को ज्ञापन देते हुए पत्रकरो ने पत्रकार रतन सिंह के परिवार को 50 लाख का मुवाबजा और परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। वही पत्रकारों को शास्त्र लाइसेंस देने की भी मांग उठाई है।

पूरा मामला टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह सोमवार को पूरे दिन जिला मुख्यालय बलिया में रहने के बाद शाम को गांव चले गए। यहां गांव में ही किसी के यहां बैठने के बाद पैदल घर जा रहे थे, तभी रस्ते में ही कुछ लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। ग्रामीणों के अनुसार, जान बचाने के लिए रतन ग्राम प्रधान में घर में घुस गए लेकिन हमलावरों ने पीछा नहीं छोड़ा और एक-एक कर तीन गोलियां दाग दीं। इससे रतन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि चार अन्य की तलाश की जा रही है। वहीं, फेफना थाने के एसओ को सस्पेंड कर दिया गया है।