Breaking News

इकबाल अंसारी बोले, अयोध्या में बाबर नहीं इन महापुरूषों के नाम से बने मस्जिद

कभी बाबरी मस्जिद के लिए जी जान लगा देने वाले इकबाल अंसारी को अब बाबर नाम से नफरत हो गई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड से कहा है कि अयोध्या में बाबर के नाम पर कुछ नहीं बनना चाहिए।

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट से उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण के लिए मिली पांच एकड़ भूमि पर बाबर के नाम से कुछ भी नहीं बनाया जाए। उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा कि बाबर से हमारा कुछ संबंध नहीं है, इसलिए उसके नाम से यहां विकसित होने वाले किसी भी निर्माण की नामकरण न किया जाए।

इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए मिली पांच एकड़ भूमि पर बनने वाले अस्पताल या स्कूल का नाम भारतीय मुस्लिम महापुरुषों के नाम से जानी जाए। यहां होने वाले निर्माण का नामकरण एपीजे अब्दुल कलाम आजाद, अशफाक उल्ला खां, वीर अब्दुल हमीद के नाम से हो, जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी। हिंदुस्तान का गौरव इन लोगों से ही है। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद से जुड़े लोगों के नाम पर भी हो सकता। अयोध्या में पत्रकारों से बातचीत में इकबाल अंसारी ने गृहमंत्री अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा गृहमंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ करें।