ब्राह्मणों का सबसे बड़ा परिवार बनाने का फार्मूला चिरंजीवी भगवान परशुराम चेतना पीठ ने खोज लिया है । अगर पीठ की कार्ययोजना कामयाब रही तो विश्व का सबसे बड़ा विप्र परिवार धरातल पर देखने को मिलेगा।
ग्राम स्तर तक संगठन की पैठ
राम बनाम परशुराम के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में चल रहे चिरंजीवी भगवान परशुराम चेतना पीठ ने बड़े अभियान का आगाज उत्तर प्रदेश से किया है। विप्र समाज में सामाजिक राजनैतिक, आर्थिक चेतना का संचार करने के लिए भगवान परशुराम पीठ ने गांव और गली की राह पकड़ी है। पहले चरण में यूपी के 75 जिले, 350 तहसील और 822 ब्लॉक में ग्राम स्तर पर संगठन खड़ा करने का लक्ष्य रखा है।
क्या बोले संस्थापक संतोष पांडेय
पीठ के संस्थापक और पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने बताया कि जिला, तहसील और ब्लॉक की संगठन कार्यकारिणी 21-21 पदाधिकारियों की होगी । प्रत्येक पदाधिकारी पर 10 एक्टिव सदस्य बनाने की जिम्मेदारी होगी। इस हिसाब से यूपी में पहले चरण में चिरंजीवी भगवान परशुराम पीठ का परिवार दो लाख 61 हजार 870 सदस्यों का बनेगा , दूसरे चरण में अन्य प्रदेशों में संगठन का विस्तार किया जायेगा।
दुनियाभर में ब्राहम्णों का डंका
श्री पांडेय ने दावा किया कि जल्द ही हमारा परिवार विश्व का सबसे बड़ा परिवार बनेगा । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी परिवार का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में सिर्फ ब्राह्मण है जो धरती के कोने कोने तक फैला है और सदियों से ज्ञान का दीपक जला रहा है समय की मांग है कि परिवार को एक सूत्र में पिरोने की जिसका आगाज हो चुका है।