Breaking News

पुलिस कस्टडी में ही बोले विजय मिश्रा, ‘मैं ब्राहम्ण हूं..मेरा एनकाउंटर हो जाएगा’

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके बाद भदोही पुलिस की एक टीम विधायक को लेने मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गयी थी। कानून कार्रवाई के बाद यूपी पुलिस की टीम विधायक को लेकर भदोही के लिए निकल चुकी है। भदोही पहुंचने पर विधायक विजय मिश्रा को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सूत्रों का कहा है कि पुलिस टीम विधायक को लेकर रविवार तड़के भदोही पहुंच सकती है। विधायक पर कृष्ण मोहन तिवारी का मकान कब्जा करने और उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम वसीयत कराने के प्रयास का आरोप है। पीड़ित कृष्ण मोहन तिवारी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि विधायक उन्हें डरा धमकाकर और बंधक बनाकर उनके धनापुर स्थित मकान में जबरन रहते हैं और वसीयतनामा बनवाकर उनकी सारी संपत्ति अपने पुत्र विष्णु मिश्रा के नाम करने के लिए दबाव बना रहे हैं।

तिवारी ने आरोप लगाया कि उनकी फर्म का संचालन विधायक ने अपने हाथ में ले लिया और सारा लेन-देन अपनी पत्नी और पुत्र के खाते में कराने लगे। पीड़ित में अपनी तहरीर में बताया कि विधायक उनके ठेकों के आय-व्यय की जानकारी भी नहीं देते थे। ऐसे में पुलिस ने विधायक, उनकी एमएलसी पत्नी और पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता की सुरक्षा के लिए उन्हें एक गनर मुहैया कराने के साथ ही उनके आवास पर चार पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

बता दें कि पीड़ित कृष्णमोहन तिवारी ने इस संबंध में 4 अगस्त को गोपीगंज कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और उनके कारोबारी बेटे विष्णु मिश्रा पर मारपीट करने और संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया था।

वहीं, गुरुवार को विधायक विजय मिश्रा ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्हें यह कहते सुना जा रहा है कि पुलिस उनकी कभी भी हत्या कर सकती है। विजय मिश्रा ने वीडियो में यह भी आरोप लगाया है कि ब्राह्मण होने की वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा सकती है।