Breaking News

रामपुर: चांदी से सजा पलंग पैलेस से गायब, हुई लाखो की चोरी..

रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां की संपत्ति में चांदी के 6 पलंग भी शामिल थे, जिनकी कीमत 9 लाख रुपए आंकी गई है। अंतिम शासक के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां का आरोप है कि यह सभी पलंग खासबाग से गायब हैं।
रामपुर रियासत में174 साल नवाबों ने शासन किया है। आखिरी नवाब रजा अली खां थे। रियासत के भारतीय गणराज्य में विलय के कुछ साल बाद परिवार में उनकी सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर वाद विवाद शुरू हो गया था। जिला न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक यह विवाद पहुंचा था। अब सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर बंटवारा प्रक्रिया जिला न्यायालय में चल रही है। इसके लिए संपत्ति का सर्वे कर मूल्यांकन कराया गया है।

सूची में चांदी के 6 पलंग भी नवाब रजा अली खां की संपत्ति का हिस्सा होना बताये गये हैं। इसमें एक चांदी के पलंग की कीमत डेढ़ लाख लाख आंकी गई है। इस लिहाज़ से सभी पलंगों की कीमत नौ लाख है। अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने आरोप लगाया है कि कोर्ट द्वारा नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर जब सर्वे के लिए खासबाग पैलेस गए थे तो वहां कोई सिल्वर बैड नहीं था। यह सिल्वर बैड पैलेस के रॉयल स्वीट में होते थे, जिन्हे गायब कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सिल्वर बैडस की कीमत कब्जेदारों के शेयर से कटेगी।

साढ़े पांच लाख का हुक्का :

नवाब रामपुर की संपत्ति का सर्वे उनके शाही अंदाज में जीवन जीने को उजागर कर रहा है। जनपद न्यायाधीश की कोर्ट में दाखिल की गई चल संपत्ति की सर्वे रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि नवाब रामपुर जो हुक्का गुड़गुड़ते थे उसकी मौजूदा समय में कीमत साढ़े पांच लाख रुपये के आसपास है। इतना ही नहीं, उनके पानदान की कीमत भी करीब पौने दो लाख रुपये आंकी गई है।