Breaking News

यूपी के इस जिले के असलहाधारियों का लाइसेंस होगा निरस्त

गन लाइसेंसधारी दागियों का अब लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। करीब 42 ऐसे दागियों के नाम छांटे गए हैं जिनके ऊपर पहले या फिर बाद में मुकदमा दर्ज है और वे असलहा लाइसेंसधारी हैं। मुकदमे के विवरण और नाम के साथ पुलिस ने इन दागियों की एक सूची डीएम के यहां भेज दी है। माना जा रहा है कि जिला प्रशासन की तरफ से जल्द ही इनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। दागी लाइसेंसियों में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा दक्षिणांचल के विभिन्न थानों के रहने वाले हैं।

गोरखपुर जिले में असलहा लाइसेंस की संख्या हजारों में है। उसके बाद भी असलहा के भौकाल लाइसेंस लेने वालों की लम्बी भीड़ है। यह तब है जब नागालैंड, जम्मू कश्मीर सहित विभिन्न प्रदेशों के लाइसेंस का ठीक-ठीक कोई आंकड़ा ही नहीं है। यही नहीं पिछले साल अगस्त महीने में असलहा लाइसेंस का फर्जीवाड़ा भी सामने चुका है। असलहा बाबुओं की मिलीभगत से लाइसेंसी असलहा के दुकनदार ने कई लोगों का असलहे का फर्जी लाइसेंस बनवा दिया था। मृत लाइसेंसियों के नम्बर पर नए लाइसेंस जारी कर दिए थे। उन लाइसेंसों पर असलहे भी बेच दिए गए थे। इस मामले में असलहा बाबू सहित 22 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में दस लोगों बेगुनाह साबित हुए थे।

फर्जी लाइसेंस पर असलहा खरीदने के मामले में पूर्व मंत्री के खिलाफ भी केस हुआ था। बड़हलगंज पुलिस ने लाइसेंसी दुकान से उनका असलहा भी जब्त किया है। इन सभी घटनाओं के बाद से ही इस बात की आशंका भी थी कि न सिर्फ फर्जी लाइंसेस काफी संख्या में बनाए गए थे। बल्कि ऐसे लोगों के लाइसेंस भी बन गए हैं जिनके ऊपर पहले से मुकदमा दर्ज था। कुछ ने तो लाइसेंस बनवाने के लिए अपने पते तक बदल दिए थे।

फिलहाल पुलिस ने अब ऐसे लाइसेंसी असलहाधारियों की सूची तैयार की है जिनके ऊपर लाइसेंस हासिल करने से पहले या फिर बाद में आपराधिक मुकदमा दर्ज पाया गया है। अब ऐसे लोगों की बकायदा नाम और मुकदमे के विवरण के साथ एसएसपी कार्यालय ने डीएम कार्यालय को चिट्ठी भेजकर लाइसेंस निरस्त कराने की तैयारी शुरू कर दी है।