Breaking News

आठ से नौ घंटे जेहादी वीडियो देखता था आतंकी अबू युसूफ..

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि अबू यूसुफ की गांव में कॉस्मेटिक की दुकान थी। ज्यादा ब्रिकी नहीं होने के कारण वह खाली बैठा रहता था। इस कारण वह आठ से नौ घंटे जेहादी वीडियो देखता था और तकरीरें सुनता था। उसकी अफगानिस्तान में बैठे पाकिस्तान निवासी आतंकी अबू हुजैफा से व्हाट्सएप पर लगातार बात होती थी। 
 
अबू हुजैफा ने ही उसे दिल्ली में बम धमकाने कर तबाही का आदेश दिया था और कहा था कि दिल्ली में तबाही मचाने के बाद उसे अफगानिस्तान बुलाया जाएगा। उसने बताया कि उसे अभी तक आईएसआईएस से कोई पैसा नहीं मिला था। उसने अपने खुद के खर्चे पर ही विस्फोटक तैयार किया था और खुद ही पत्नी व चारों बच्चों का यूपी से ही पासपोर्ट बनवाया था। जब वह हिजरत के लिए अफगानिस्तान जाता तब उसे पैसे देने की बात कही थी। साथ ही अफगानिस्तान में परिवार के लिए रहने व पैसा देने के लिए कहा गया था।

अफगानिस्तान में हैं दक्षिण भारत के कई युवक

अबू यूसुफ के मुताबिक उसे अबू हुजैफा ने बताया था कि भारत खासकर दक्षिण भारत के काफी युवक अफगानिस्तान में हैं और वह आईएसआईएस की तरफ से जेहाद की लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में उसे लगता था कि उसे भी अफगानिस्तान जाकर कौम के लिए लड़ना चाहिए।

अबू के दो और साथी के दिल्ली-एनसीआर में छिपे होने की आशंका

आतंकी अबू यूसुफ के करीब दो साथी दिल्ली व यूपी में छिपे हुए हैं। आतंकियों की तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीमें दिल्ली, एनसीआर व यूपी में दबिश दे रही हैं। दिल्ली पुलिस अबू यूसुफ के लोन वुल्फ हमला करने की बात कह रही है। वहीं, दिल्ली पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने दावा किया है कि इसके साथ एक से दो आतंकी और थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आतंकी अबू यूसुफ अन्य लोगों को जेहादी बनाने और उन्हें आईएस में भर्ती करने का काम भी कर रहा था। स्पेशल सेल इस बात की जांच कर रही है कि अबू ने बीते छह वर्ष में कितने लोगों के संपर्क में था और इनमें से कितने लोगों को जेहादी बनाया था।