Breaking News

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा 2023 विश्व कप का रोमांचक सेमीफाइनल

दीपोत्सव का पावन पर्व भारत वासियों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशियां लेकर के आया हुआ है। टीम इंडिया एकदिवसीय विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इस बार भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड टीम से सेमीफाइनल में होगा। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला 15 नवंबर को दोपहर 2:00 से खेला जाएगा। यह आठवीं बार होगा जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलेगी। टीम इंडिया ने अब तक सेमीफाइनल में तीन बार जीत दर्ज की है और चार बार उसे हार का सामना दर्ज करना पड़ा है। ऐतिहासिक साल 1983 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को हराया था। उस मैच में इंग्लैंड की टीम 213 रन पर ऑल आउट हो गई थी जवाब में भारत ने सिर्फ चार विकेट खोकरके यह लक्ष्य हासिल कर लिया था।

भारत ने फाइनल में जगह बना ली थी। इस मैच में अमरनाथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने 46 रनों की उपयोगी पारी खेली थी और साथ ही साथ दो विकेट लिए थे। 1987 में सेमीफाइनल मैच में भारत का मुकाबला एक बार फिर इंग्लैंड की टीम से हुआ इस बार मेजबानी भारत कर रहा था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 254 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 219 रनों पर ही आल आउट हो गई थी। तीसरी बार 1996 ईस्वी में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। 1996 के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से था।

यह मुकाबला भारत के प्रसिद्ध स्टेडियम ईडन गार्डन में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री लंका की टीम ने 8 विकेट पर 251 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम मैदान पर एक समय दो विकेट पर 98 रन बनाकर खेल रही थी लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ताश के पत्तों के तरह ढह गयी। मात्र 120 रन पर भारतीय टीम के 8 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। यहां पर भारतीय दर्शक अपने आंसुओं का सैलाब नहीं रोक पाए थे। क्रिकेट प्रेमी उग्र होने लगे थे मैच रद्द कर दिया गया और भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई, जबकि श्रीलंका फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई। 2003 में एक बार फिर से भारत विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाl इस बार इसका मुकाबला केन्या से था। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 270 रन बनाए थे।

जवाब में केन्या की टीम सिर्फ 179 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर गया l 2011 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टीम को हराया। पंजाब के मोहाली स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रनों का स्कोर खड़ा किया था। सचिन तेंदुलकर ने शानदार 85 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान की टीम 231 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारत फाइनल के लिए प्रवेश कर गया था। 2015 के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 328 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में इंडिया की टीम 233 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और फाइनल से बाहर हो गई। 2019 के वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से था। न्यू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 240 रनों का टारगेट दिया था लेकिन टीम इंडिया 221 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और इस तरीके से एक बार फिर से भारत का फाइनल खेलने का सपना टूट गया। इतिहास में एक बार फिर से अपने आप को दोहराया। 2023 के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से एक बार फिर से होगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का बदला न्यूजीलैंड से ले पाएगा या नहीं।

अगर हम आंकड़ों की बात करें तो इस बार भारत ने अपने सभी लीग मैच जीतते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है। जिससे कि भारतीय टीम का मनोबल निश्चित तौर पर उत्साह से युक्त होगा। वहीं पर न्यूजीलैंड मुश्किल से सेमीफाइनल में पहुंच पाई है। अगर आंकड़ों की बात करें तो विश्व कप में अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 10 मैच हो चुके हैं। जिनमें से चार मैच भारत जीता है जबकि 5 मैच न्यूजीलैंड जीतने में सफल रहा है। भारत में क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है और आगामी 15 नवंबर को रविवार को देशवासियों को इस हाई वोल्टेज मैच का बेसब्री से इंतजार होगा।

हर भारतवासी अपने देश की टीम को और उसके खिलाड़ियों को जीतता हुआ ही देखना चाहेगा , लेकिन भारतवर्ष में अतिथि देवो भव की परंपरा है। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हमारे मेहमान हैं। उनके अच्छे खेल प्रदर्शन का हम स्वागत करते हैं l इस सेमीफाइनल में जो भी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ देगी निश्चित तौर पर वही विजेता होगी। विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में एक अच्छी खेल भावना देखने को मिलेगी। दोनो टीमें अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करेगी। जो टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी वह फाइनल के लिए प्रवेश कर जाएगी। दोनों टीमों को उनके इस बड़े मैच के लिए आगामी शुभकामनाएं।

रामेंद्र चतुर्वेदी, क्रिकेट समीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *