Breaking News

World Cup rohit sharma

9 मैच जीत गई Team India लेकिन ये कमजोरी छोड़ गए Rohit Sharma

रोहित शर्मा की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल कर दिया। टीम इंडिया ने अपने आखिरी लीग मैच में भी जीत हासिल की। सामने नीदरलैंड्स की टीम थी और भारतीय टीम ने उसे 160 रनों के बड़े अंतर से हराया। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर और केएल राहुल रहे जिन्होंने शानदार सेंचुरी लगाई। अय्यर ने नाबाद 128 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 102 रनों की पारी खेली। कुल मिलाकर टीम इंडिया के लिए ये मैच भी परपेक्ट रहा। अब टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर रही, उसने सभी मैच एकतरफा अंदाज में जीते लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रोहित एंड कंपनी एक बड़ी कमजोरी के साथ सेमीफाइनल में उतरने वाली है।

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से है, ये मैच 15 नवंबर को मुंबई में होना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयार तो है लेकिन उसकी एक ऐसी कमजोरी भी है जिसका फायदा कीवी टीम उठा सकती है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला?

इस टूर्नामेंट में भारत के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित, गिल, विराट, अय्यर, राहुल…सभी ने काफी रन बनाए हैं। जडेजा ने भी बल्ले से योगदान दिया है। सिर्फ और सिर्फ सूर्यकुमार यादव ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें ज्यादा गेम टाइम नहीं मिला है। गेम टाइम का मतलब है कि उन्हें ज्यादा गेंद खेलने का मौका ही नहीं मिला। आपको बता दें सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप में खेले तो 5 मैच हैं लेकिन उन्होंने महज 75 गेंदों का ही सामना किया है।
रोहित शर्मा नेदरलैंड्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी का मौका दे सकते थे। उन्हें ऊपर प्रमोट किया जा सकता था लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं। अगर सूर्यकुमार यादव को ऊपर भेजा जाता और वो बड़ी पारी खेलते तो उनके अंदर और ज्यादा कॉन्फिडेंस होता। वैसे सूर्यकुमार यादव अपने दिन पर मैच जिताने का दम रखते हैं लेकिन फिर भी अगर आपके खाते में रन जुड़े हों तो आप ज्यादा आत्मविश्वास से लबरेज रहते हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन खराब ही रहा है। वो 5 मैचों में 21.75 की औसत से 87 रन ही बना पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 49 रनों की अहम पारी खेली थी। उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर फिर रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *