प्रयागराजः एक तरफ छठ पर्व की धूम मची है वहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां गंगापार फूलपुर थाना अंतर्गत अमिलिया गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि जहरीली शराब पीने से मौत होने की घटना शुक्रवार शाम हुई जिसमें पांच लोगों के मरने की सूचना है।
यह भी पढ़ें: मिसेज खान’ नहीं रहेंगी UPSC टॉपर टीना डाबी, फैमिली कोर्ट में दी तलाक की अर्जी
उन्होंने बताया कि शराब पीने वाले अन्य लोगों को ऐहतियात के तौर पर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस शराब पीने वाले लोगों की पहचान कर रही है और उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है। जिले के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: ACTION में 1 दिन की कोतवाल यशिका भारद्वाज, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
बता दें कि प्रयागराज जिले के फूलपुर के अमिलिया गांव तिराहे पर अगरापट्टी की रहने वाले रामबाबू जायसवाल दुकान के नाम से देशी शराब का ठेका है। हर दिन की तरह शुक्रवार की शाम से शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा था। शराब पीने के कुछ देर बाद अचानक कई लोग एक-एक कर जमीन पर गिरने लगे। बाकी के बचे शराब पी रहे लोगों में भगदड़ सी मच गई। आलम यह रहा कि लोग जहरीली शराब का शोर मचाकर बोतल फेंककर भागने लगे।