Breaking News

गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर को दौड़ाकर सड़क पर गोलियों से छलनी कर दिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में सोमवार दोपहर दबंगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को बीच सड़क गोली मार दी. घटना शहर के मोहद्दीपुर इलाके की है. सिंघड़िया में प्रॉपर्टी डीलरों के दो गुटों में मारपीट हो गई, जिसमें करीब 10 राउंड से अधिक फायरिंग हुई. अपनी जान बचा कर भाग रहे प्रॉपर्टी डीलर को दूसरे गुट के दबंगों ने करीब 4 किलोमीटर दौड़ाने के बाद मोहद्दीपुर में बीच सड़क गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल को स्थानीय लोग जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

खोराबार के रहने वाले सुनील पासवान और भगत चौराहा निवासी जितेंद्र यादव प्रॉपर्टी डीलिंग करते हैं। दोनों के बीच एक जमीन को खरीदने को लेकर के विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर दो दिन पहले दोनों गुट के बीच कहासुनी हुई थी। सोमवार को सुनील पासवान अपने साथियों के साथ कार से शहर की तरफ आ रहा था। कैंट क्षेत्र में बिशुनपुरवा मोड़ पर जितेंद्र यादव ने अपने साथियों संग सुनील को घेर लिया। कहासुनी मारपीट के बाद दोनों गुट के बीच फायरिंग शुरू हो गई।

मौके पर करीब 10 राउंड गोली चली। जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इस बीच सुनील ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद जितेंद्र पक्ष के लोग बाइक लेकर भाग निकले। आरोप है कि सुनील ने अपने साथियों के साथ इनका पीछा शुरू कर दिया। मोहद्दीपुर में आरकेबीके के पास जितेंद्र को पकड़ने के बाद बीच सड़क पर घेरकर कर पीटने के बाद पेट और हाथ में गोली मार दी। वारदात के बाद हमलावर शहर की तरफ भाग निकले। जितेंद्र के सूचना देने पर पहुंचे साथी उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

इस मामले में एसएसपी जोगिंदर कुमार ने बताया कि जितेंद्र यादव नाम के युवक को गोली मारी गई है। जो गंभीर रूप से घायल है। घायल काे उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मौके से मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में युवक ने 2 लोगों का नाम बताया है। टीमें लगा दी गई हैं। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्‍द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.