अमर सिंह के निधन के बाद प्रदेश में राज्यसभा उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा की ओर से एक और पर्चा भरे जाने से मामला उलझा गया। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा सदस्य की खाली सीट पर होने वाले चुनाव में मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन दो और पर्चा दाखिल किया गया है। शनिवार को मध्य प्रदेश के सैयद जफर इस्लाम का नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद आज अंतिम दिन भाजपा के एक प्रत्याशी तथा एक निर्दलीय का नामांकन होने से मामला उलझ गया है। यदि चार सितंबर को इन दोनों में से एक का नामांकन वापस न हुआ तो जफर इस्लाम को 11 सितंबर को मतदान का सामना करना पड़ेगा।
राजनीति के जानकारों का मानना है कि भाजपा को जफर इस्लाम का नामांकन निर्वाचन अधिकारी द्वारा खारिज किए जाने का डर था. क्योंकि वह नामांकन दाखिले के दौरान उपस्थित नहीं हो सके थे. इसलिए भाजपा ने कोई रिस्क लेना उचित नहीं समझा और दूसरे प्रत्याशी गोविंद नारायण शुक्ला को बैकअप के तौर पर रखा. अब दोनों के नामांकन दुरुस्त पाए जाने के बाद चर्चा है कि भाजपा गोविंद नारायण शुक्ला को बैक स्टेप करा देगी. यानी वह अपना नामांकन वापस लेंगे.
प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल का भी दो सेट में नामांकन दाखिल कराया गया है। इसके अलावा निर्दल प्रत्याशी के तौर पर महेश चंद्र शर्मा ने भी पर्चा भरा है। भाजपा की ओर से दो नामांकन दाखिल होने से उहापोह की स्थिति बनी है। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। चार सितंबर को नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। इन सभी से पहले भाजपा उम्मीदवार के रूप में जफर इस्लाम का नामांकन भी कराया जा चुका है।