खाकी के नशे में चूर गाली बाज दरोगा की करतूत की शर्मसार करने वाला वीडियो, पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यवाही हो जाने का भी इनको डर नहीं लगता।
आपको बताते चलें की अभी मोतिगरपुर थाना क्षेत्र का मामला ठंडा नहीं पड़ा कि वहीं दूसरी घटना सुल्तानपुर जनपद के अखंड नगर थाने की अखंडनगर इंस्पेक्टर की जनता के साथ बदसलूकी व अभद्रता के साथ गाली देते हुए वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में साफ साफ बोले इंस्पेक्टर की बना लेे वीडियो …. जो उखाड़ना है उखाड़ ले….. इसका मतलब कि इनको नहीं है किसी उच्च अधिकारियों का डर नहीं है।
अब सवाल ये है की जनता को ऐसे दारागाओ से कैसे मिलेगा न्याय और कैसे होगी जनता की सुरक्षा देखना यह होगा कि सुल्तानपुर जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा इस मामले को लेकर दरोगा बेचू सिंह यादव पर क्या कारवाई करते हैं। या आये दिन खाकी की किरकिरी कराते रहेंगे थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक के द्वारा सस्पेंड हो जाने का डर भी नहीं लग रहा है।