Breaking News

सुल्तानपुर में उग्र पुलिस, घर में घुसकर की तोड़फोड़

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पुलिस के तांडव का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में बिना साक्ष्य रात के समय एक घर पर पहुंचकर पुलिस खिड़की-दरवाजे तोड़ती नजर आ रही है। हालांकि, सोशल मीडिया पर फुटेज सामने आने के बाद पुलिस विभाग के मीडिया सेल ने आरोप को निराधार बताया है। मामला जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के बरौला गांव का है।

पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि बृजेश तिवारी नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ मिलकर फायर कर रहा है। इस पर कूरेभार पुलिस लाव-लश्कर लेकर मौके पर पहुंची और बिना किसी साक्ष्य के घर पर खूब तांडव किया। खिड़की दरवाजे तोड़ने का प्रयास किया। कूरेभार पुलिस के इस करनामें का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस का तांडव साफ-साफ दिख रहा है। वही पीड़ित का कहना है कि लेन-देन के मामले में पुलिस आरोपियों से मिलकर उसे जबरन फर्जी मुकदमे में फंसाना चाहती है।

पीड़ित ने पुलिस पर एनकाउंटर करने का भी आरोप लगाया है। इससे संबंधित एक शिकायती पत्र उसने पुलिस महानिदेशक लखनऊ को भेजा है। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद कूरेभार पुलिस दो युवकों के साथ मिलकर पीड़ित के घर पर लगे सीसीटीवी तक उखड़वा ले गई। यही नहीं अभी दो दिन पहले ही एसओ कूरेभार का जबरन नाली बनवाने का विडियो भी वायरल हुआ था।

एसओ कूरेभार मनबोध तिवारी ने बताया गया कि कालर द्वारा सूचना दी गई कि बृजेश तिवारी अपने साथियों के साथ फायर कर रहे हैं। इस सूचना पर आरोपी बृजेश की तलाश हेतु पुलिस गई थी लेकिन वह घर पर नहीं मिला। लगाए गए आरोप असत्य और निराधार हैं। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।