वाराणसी के गोदौलिया स्थित दूध सट्टी के समीप गुरुवार की शाम मास्क लगाए बगैर मिलने पर एक युवक की दशाश्वमेध थाने के पुलिसकर्मियों ने सरेराह पिटाई की। देखते ही देखते पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को ट्वीट कर आला अधिकारियों से पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
दशाश्वमेध क्षेत्र निवासी दुकानदार संजय केसरी दूध सट्टी में किसी से मिलने गए थे। संजय अपने गले में गमछा डाले हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी बीच एक सिपाही ने संजय को मास्क न लगाने के लिए रोंका। गले में गमछा डाले संजय और सिपाही में कुछ नोकझोंक हो गई। इसी बीच सिपाही और उसके साथी पुलिसकर्मी ने संजय को सरेराह कई थप्पड़ मारे। तब तक दशाश्वमेध थाने की फोर्स भी आ गई। इसके बाद संजय को दशाश्वमेध थाने ले जाकर कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। ट्वीट किए गए वीडियो के आधार पर एडीजी जोन बृज भूषण ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि किसी को सरेराह पीटने का अधिकार पुलिस को किसने दिया। यदि संबंधित व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया था तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जानी चाहिए थी।