Breaking News

अस्पताल ने बताया मृत, घर लाते समय चलने लगी सांसे..

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के गली नंबर 21 लक्खीपुरा जहाँ सेटअप बाक्स का तार जोड़ रहे युवक की करंट से मौत हो गई। करंट लगने के बाद युवक को उठाकर उसके परिजन अस्पताल लेकर गए जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन जब परिजन युवक की लाश को घर लेकर आए तो फिर से उसकी सांसे चलने लगी। इसके बाद परिजन उसके जीवित होने की आस में फिर से उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसको मृत बताया।

मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के गली नंबर 21 लक्खीपुरा के रहने वाले शोएब पुत्र जमील की सेटअप बॉक्स में करंट उतरने के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है शोएब अपने घर में लगे टीवी के सेटअप बॉक्स तार जोड़ रहा था। तभी सेटअप बॉक्स में करंट उतरने के कारण शोएब को जोरदार करंट लग गया।

अस्पताल में दो बार मृत घोषित किया गया युवक

करंट से झुलसे शोएब को परिवार के लोग निजी अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले मृतक के शरीर को लेकर वापस घर आए तो देखा कि उसमें दोबारा सांस चलने लगी। इसके बाद परिवार के लोग दोबारा से आपको हस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने फिर से एक बार उसको मृत घोषित कर दिया वही शोएब की मौत से परिवार के लोगों में मातम पसर गया है।

परिवार में मच गया कोहराम

युवक की मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिवार के सदस्यों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया। परिजनों के अनुसार टीवी देखने के दौरान सेटअप बॉक्स खराब हो गया। अचानक शार्ट सर्किट के बाद वह बंद हो गया। टीवी बंद होने पर जैसे ही शोएब ने सेटअप बॉक्स को उठाया तो उसके तार निकले दिखाई दिए। इसके बाद वह तार को जोड़ने लगा इसी दौरान करंट ने शोएब को चपेट में ले लिया। करीब 5 मिनट तक वह करंट की चपेट में रहा