Breaking News

मासूम के साथ दरिंदगी का पोस्टमार्टम, रिपोर्ट देख कांप जाएगी रूह

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में गुरुवार को गन्ने के खेत में तीन साल की बच्ची का शव मिला है। वह बुधवार सुबह 10 बजे से लापता थी। परिवार वालों ने रंजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए एक शख्स के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी सतेंद्र कुमार ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। परिजनों से बातचीत के बाद आरोपी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मामला सिंगाही थाना क्षेत्र में गांव नौबना के मजरा मटहिया गांव का है। मटहिया गांव निवासी राजेश कुमार की तीन साल की बेटी सृष्टि बुधवार सुबह दस बजे घर के बाहर कहीं गुम हो गई थी। परिजनों ने तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस को सूचित किया गया। गुरुवार को गांव के कुछ ग्रामीण बच्ची की तलाश करते हुए गांव के दक्षिण में गए। यहां निर्मल सिंह के गन्ने के खेत में बच्ची का शव बरामद हुई। शव के पैरों के पास चप्पल, बालों में बंधा रूमाल सिर के पास पड़ा था। चेहरे पर खून भी लगा था।

लखीमपुरखीरी में एक महीन के अंदर लड़कियों से रेप और हत्या की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। 14 अगस्त को खीरी जिले के पकरिया गांव निवासी 13 वर्षिया की दलित बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। बच्ची का शव गांव के खेत के पास से बरामद किया गया था। बच्ची की आंख फोड़ी गई थी और उसकी जुबान भी किसी नुकाले औजार से छेदी गई थी। हालांकि पोस्टमार्टम आंख फोड़ने और जुबान छेदनी की बात सामने नहीं आई थी। रिपोर्ट में बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई थी। बच्ची से रेप की घटना सामने आई तो प्रदेश भर खलबली मच गई। लखीमपुर की घटना पर पूरे प्रदेश की सियासत गर्मा गई थी। विपक्षियों ने एक जुट होकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया था।

बीते अगस्त महीने में दूसरी बड़ी वारदात फार्म भरने गई छात्रा के साथ घटी थी। बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने गई इंटर की दलित छात्रा की लाश 25 अगस्त की सुबह गांव के बाहर तालाब के पास बरामद हुई थी। छात्रा के कपड़े फटे हुए हैं व गले पर चाकू से रेते से जाने का निशान मिले थे। आशंका जताई जा रही थी छात्रा की रेप के बाद हत्या की गई थी।