Breaking News

पूर्वांचल के होनहारों ने भी बजाया पीसीएस में डंका, देखिये टॉपरों की लंबी लिस्ट

आजमगढ़, वाराणसी और विंध्य मंडल के जिले में होनहारों ने पीसीएस की परीक्षा में कामयाबी हासिल कर अपनी मेधा का डंका बजाया है। कोई एसडीएम, कोई डीआईओएस तो किसी का चयन डीएसपी पद के लिए हुआ है। होनहारों की इस कामयाबी पर पूर्वांचल में जश्न का माहौल है।

शुभचिंतकों और घर परिवार के लोगों ने मिठाइयां खिलाकर खुशी साझा की। जौनपुर में 10, मऊ में छह, आजमगढ़ में चार, भदोही, गाजीपुर और मिर्जापुर में तीन-तीन तथा बलिया, चंदौली और सोनभद्र में दो-दो होनहार कामयाब हुए हैं।

जौनपुर में 10 को कामयाबी मिली है। सद्भावना कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश जायसवाल के पुत्र अमित का चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है। खुटहन क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी शैलेंद्र मिश्र डिप्टी कलेक्टर बने हैं।  जफराबाद क्षेत्र के जमैथा गांव निवासी संतोष कुमार के बड़े पुत्र ऋषभ सिंह का चयन जिला लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। मीरगंज इलाके के किशुनदासपुर गांव के पूर्व आईपीएस रामबोध की पुत्री प्रीता डिप्टी एसपी बनी हैं।

सिंगरामऊ के तुरकौली गांव निवासी शैलेंद्र सिंह जिला कृषि अधिकारी बने हैं। सिकरारा क्षेत्र के रीठी गांव निवासी चंद्रशेखर प्रताप सिंह का चयन आबकारी निरीक्षक के पद पर हुआ है। बक्शा ब्लाक के उटरू कला निवासी नेहा यादव का चयन भी आबकारी निरीक्षक के पद पर हुआ है। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता संतलाल मौर्य की बेटी प्रतीक्षा भी आबकारी निरीक्षक पद पर चयनित हुई हैं।

मीरगंज के मीरपुर निवासी योगेंद्र प्रताप सिंह का चयन जिला सूचना अधिकारी के पद पर हुआ है। प्राथमिक विद्यालय अमारी में कार्यरत शाहबाज खान वर्क ऑफिसर के पद पर चयनित हुए हैं। शाहबाज पूरा संभल शाह गांव के निवासी हैं।

मऊ में छह होनहारों ने सफलता हासिल की। रानीपुर ब्लॉक क्षेत्र के पलिया बकरी गांव निवासी निरुपमा सिंह जिला कृषि अधिकारी पद पर चयनित हुई हैं। इन्हें प्रदेश में चौथी रैंक प्राप्त हुई है। रतनपुरा ब्लॉक के साहूपुर गांव निवासी श्वेता सिंह ट्रेजरी आफिसर बनी। मधुबन क्षेत्र के उफरौली निवासी प्रवीण कुमार यादव डिप्टी एसपी बने।

भानपुर निवासी वाराणसी में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत भरत पासवान का चयन पुलिस उपाधीक्षक के पद पर हुआ। सदर तहसील के हथिनी गांव निवासी शुभम राय आबकारी निरीक्षक के पद पर चयनित हुए हैं। अल्देमऊ गांव निवासी प्रतिष्ठा सिंह कामर्शियल टैक्स आफिसर के पद पर चयनित हुई हैं।

आजमगढ़ में महुवारी मठिया गांव निवासी अनिल कुमार यादव जो एएसपी मुरादाबाद है, की पत्नी चारुल यादव का एसडीएम के पद पर चयन हुआ है। सठियांव के प्राथमिक विद्यालय सोनावर में तैनात शिक्षिका शशि सिंह का चयन श्रम प्रवर्तन अधिकारी में हुआ। शहर के कोलपांडेय निवासी माधवेश कुमार यादव उपसचिव आवास एवं शहरी नियोजन बने हैं। गोधौरा गांव निवासी धनपाल सिंह का चयन जिला सूचनाधिकारी के पद पर हुआ है।

भदोही में तीन मेधावियों को कामयाबी मिली है। औराई क्षेत्र के मवैया हरदोपट्टी गांव निवासी अभितेष सिंह डिप्टी एसपी बने हैं। गोपीगंज नगर से सटे कठौता निवासी अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बिग्रेडियर बीडी मिश्रा की पौत्रवधू  डॉ. रमा मिश्रा का चयन कॉमर्शियल टैक्स अफसर के पद पर हुआ है। दुर्गागंज क्षेत्र के कुढ़वा गांव निवासी आशीष कुमार पांडेय का चयन जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर हुआ है।

बलिया के दो लाल पीसीएस अफसर बने हैं। नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहराव गांव निवासी कोमल यादव के दो पुत्रों अरविंद कुमार यादव और अभिनव कुमार यादव को सफलता मिली है। अभिनव का चयन एसडीएम पद के लिए और अरविंद का चयन बाटमाप विभाग में नियंत्रक विधिक के पद पर हुआ है।

गाजीपुर में पीसीएस की परीक्षा में प्रतीक्षा, पवन और डॉ. उदयभान को कामयाबी मिली है। शिव मंदिर मोहल्ला निवासी पवन कुमार यादव आबकारी निरीक्षक के पद पर चयनित हुए हैं। परसपुर बुढ़ानपुर गांव निवासी डॉ. उदयभान कनौजिया ने व्यापार कर अधिकारी बने हैं।


चंदौली में पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर पालिका में कर निर्धारण अधिकारी के पद पर कार्यरत अतुल कुमार यादव की बेटी शिल्पी यादव का कामर्शियल टैक्स अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। धीना थाना क्षेत्र के महुंजी गांव के राघवेंद्र सिंह का चयन कामर्शियल टैक्स आफिसर के पद पर हुआ है।

मिर्जापुर में सिटी विकास खंड के चंदईपुर के निवासी ओमप्रकाश का चयन जिला प्रोबेशन अधिकारी और उनकी पत्नी सुषमा का चयन कामर्शियल टैक्स आफिसर पद के लिए हुआ है। छानबे विकास खंड के बिहसड़ा कला निवासी सुरजीत कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक बने हैं।

सोनभद्र में अनपरा तापीय परियोजना में उप महाप्रबंधक वित्त आरसी अग्रवाल की छोटी बेटी शाल्वी एसडीएम बनी हैं। शक्तिनगर के विवेक सिंह का चयन एक्साइज इंस्पेक्टर के लिए हुआ है।