गोरखपुर के एक कोचिंग सेंटर में एक शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर धमकी दी कि वह उसे बदनाम कर देगा। छात्रा ने परिवारवालों को यह बात बताई तो मामला थाने पहुंचा। आरोप है कि पुलिस वालों ने मुकदमा दर्ज करने की बजाए जांच की बात कहकर परिवारवालों को लौटा दिया।
मामला सहजनवां क्षेत्र के एक गांव का है। इसी क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक पर छेडख़ानी का आरोप लगा है। परिवारवालों का आरोप है कि उन्होंने तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। उन्हें वापस लौटा दिया।
उनके अनुसार छात्रा रोज की तरह सुबह कोचिंग सेंटर गई थी। लेकिन शिक्षक ने कोचिंग खत्म होने के बाद भी छात्रा को रोक लिया। उस समय तक सभी छात्र और छात्राएं जा चुकी थीं। कोचिंग सेंटर में छात्रा को अकेला पाकर शिक्षक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो धमकी दी कि बदनाम कर देगा। किसी तरह बचते हुए छात्रा घर पहुंची। उसने परिवारवालों को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिवारवाले घसरा पुलिस चौकी पहुंचे। वहां सिपाहियों ने चौकी प्रभारी के अवकाश पर होने का हवाला देते हुए उन्हें थाने भेज दिया। परिवारवालों ने थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। थानेदार पंकज कुमार ने कहा कि पहले जांच होगी। आरोपों की पुष्टि के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।