कोरोना को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन ने कोरोना को भले ही कम प्रतिशत दर से बढ़ाया हो लेकिन देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर जरूर पड़ा है। लॉकडाउन की वजह से कई लोगों के व्यवसाय खत्म हुए तो कई लोग इंजीनियरिंग और वकील की नौकरी छोड़ सब्जी की दुकान लगाने लगे।
लॉकडाउन में कई ऐसा खबरें सुनी होंगी कि लोग अपना व्यवसाय बदलकर कुछ और काम करने को मजबूर हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के नागपुर से है, जहां दो व्यवसायियों ने अपने व्यवसाय में होने वाले घाटे की वजह से चोरी करना शुरू कर दिया।
नागपुर के दो व्यवसायियों ने कुछ महीने पहले अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन कोरोना की वजह से पैदा हुए वित्तीय संकट को देखते हुए इन दोनों व्यापारियों ने दोपहिया वाहन को चुराना शुरू कर दिया था। सदर पुलिस थाने के निरीक्षक महेश बनसोदे ने बताया कि नागपुर पुलिस ने मोनिश ददलानी (27) और विवेक सेवक गुमनानी (22) को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि इन दोनों के पास से चोरी किए गए दस दोपहिया वाहन बरामद किए गए। पुलिस ने इन वाहनों की कीमत तीन लाख रूपये बताई है। पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने लॉकडाउन के कारण व्यवसाय चौपट होने और ऋणों का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से दोपहिया वाहनों की चोरी करना शुरू कर दिया था।