अवैध कब्जे को लेकर थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के पास युवक ने अपनी पिस्टल लहराते हुए फायरिंग कर दी फायरिंग और लहराते हुए पिस्टल का किसी शख्स ने वीडियो बना लिया जो की खूब वायरल हो रहा है
आपको बता दें कन्नौज बिशुनगढ़ कस्बे में एक पेट्रोल पंप है जहां पर विवादित जगह है उसी जगह पर पीड़ित प्रमोद कुमार पुत्र जमादार सिंह निवासी चतुरी पुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी का प्लाट है इसी प्लाट पर अजय यादव पुत्र अमर सिंह कब्जा कर रहे थे कब्जा करने की शिकायत प्रार्थी प्रमोद ने पुलिस की पुलिस ने पैमाइश कराने की बात कही दबंग अजय ने बिना पैमाइश कराए अपने साथियों के साथ कब्जे की नियत से निर्माण कार्य शुरू करवा दिया
कब्जे की जानकारी होने पर प्रमोद और उसकी पुत्री सोनम भतीजी मीतू अनुपम के साथ मौके पर पहुंचे निर्माण कार्य का विरोध किया तो दबंग अजय ने गाली गलौज करते हुए लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया हालांकि पीड़ित की पुत्री सोनम ने बताया कि यह लोग दबंग किस्म के हैं
वहीं सीओ शिवकुमार थापा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की अजय के ऊपर कई संगीन मुकदमे हैं हालांकि इस मामले में कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी की धरपकड़ के लिए कई टीमें लगा दी गई है और आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे
REPORT BY- RAMRISHI PANDEY