Breaking News

ऑनलाइन लूडो में दिल दे बैठी, लेकिन आशिक़ ने लगा दिया चूना..

ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान गाजियाबाद की एक शिक्षिका अपना दिल लोधा के एक युवक से हार बैठी। मगर, युवती के जज्बातों का फायदा उठाकर युवक ने उससे पैसे ऐंठ लिए और लॉकडाउन में अपने गांव लोधा आने के बाद युवती को मिलने तक से इनकार कर दिया। चार दिन से युवती लोधा गांव में उसकी तस्वीर लेकर घर-घर तलाश कर रही है। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। वह युवती को समझा बुझाकर अपने साथ ले गई है। पुलिस ने स्वयं युवक की तलाश का आश्वासन उसे दिया है।

बुलंदशहर जिले की रहने वाली युवती गाजियाबाद के निजी स्कूल में शिक्षिका है। नोएडा में वह रहती है। उसने बताया कि ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। खेल के दौरान उसने बताया कि वह गाजियाबाद की एक दवा कंपनी में काम करता है। जून 2019 में दोनों की मुलाकात हुई। इसके बाद वह अपनी सहेली के घर पर 29 जुलाई 2019 को फिर से युवक से मिली। इसके बाद दोनों में प्यार परवान चढ़ गया। प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों से साथ जीने और मरने की कसमें खा लीं। इसके बाद युवक के मन में लालच आ गया। वह कोर्ट मैरिज के नाम पर पैसे ऐंठने लगा। एक बार 25 हजार रुपये कागजात तैयार करने के नाम पर ले लिए। लॉकडाउन में अपने गांव आ गया। इसके बाद उसने फोन पर संपर्क किया तो उसने कभी न मिलने की बात कही। एक बार बातचीत के दौरान उसने अलीगढ़ जिले में लोधा थाना क्षेत्र में अपना गांव शिखारन बताया था। इसके आधार पर वह गांव पहुंचकर उसकी तलाश में जुटी है।

दुकानदार को शक, पुलिस की पूछताछ में शादीशुदा निकली युवती

प्रेमी की तस्वीर को लेकर उसे तलाश करते हुए युवती ने खेरेश्वर चौराहे पर एक दुकानदार को तस्वीर दिखाते हुए पूछताछ की तो उसे शक हो गया। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस युवती को थाने पर ले गई। एसओ रामवकील के मुताबिक पूछताछ में पता लगा है कि युवती शादीशुदा है। पहले पति को छोड़ चुकी है। फिलहाल उसने युवक के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच जारी है। युवक के मिलने पर पूरा माजरा सामने आएगा।