Breaking News

आज से शुरू हुई 80 स्पेशल ट्रेन, करना होगा इन नियमों का पालन

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मार्च के अंतिम सप्ताह से ही ट्रेनों का परिचालन बंद है.. लेकिन अब कुछ श्रमिक व स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया गया है। आपको बता दें कि इंडियन रेलवे 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को परिचालन शुरू कर रहा है। इन ट्रेनों के लिए शुक्रवार को तत्काल टिकटों की बुकिंग भी की गई।

जानकारी के लिए बता दें कि ये 80 ट्रेनें पहले से चल रही 30 स्पेशल राजधानी और 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से अलग होंगी। वही  इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों को रेलवे स्टेशन पर कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। अगर किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण दिखाई देता है तो उस यात्री को ट्रेवल करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

ट्रेन यात्रियों को इन नियमों का करना होगा पालन

रेलवे स्‍टेशन पर एंट्री केवल कंफर्म टिकट के जरिये ही की जा सकेगी।

यात्रियों को यात्रा के समय से करीब 90 मिनट पहले स्‍टेशन पहुंचना होगा

रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी

ट्रेन में सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।

सभी यात्रियों को को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

सफर करने के लिए सभी यात्रियों के लिए आरोग्‍य सेतु APP को डाउनलोड करना जरूरी है

यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्‍ध नहीं कराए जाएंगे

ट्रेन पर चढ़ते समय और यात्रा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम को पालन करना जरूरी होगा

ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्‍क पहना जरूरी होगा। ऐसा न करने पर स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा।

हर जगह आपको सैनिटाइजर भी मिलेगा और आप अपनी सुरक्षा के लिए फेस शील्ड और ग्लब्स भी लगा सकते हैं।