जय बाजपेई की पत्नी श्वेता ने एडवोकेट सौरभ भदौरिया पर सोशल मीडिया के जरिये परिवार को बदनाम करने समेत कई आरोप लगाए हैं। श्वेता का आरोप है कि सौरभ पर पहले से ही कई मुकदमे हैं। वह सोशल मीडिया पर उसके पति जय और परिजनों पर 20 लाख रुपये में हत्या कराने की सुपारी देने जैसे गंभीर आरोप लगा रहा है।
उन्हें पुलिस कार्रवाई और कोर्ट से न्याय की पूरी उम्मीद है। लेकिन, सोशल मीडिया पर सौरभ के भ्रामक प्रचार करने से उन्हें लग रहा है कि कहीं उनका परिवार उसके षड्यंत्र का शिकार न हो जाए। सौरभ ने उसके पति जय की 31 करोड़ रुपये की जिस संपत्ति का दावा किया था, वो सरासर झूठ है।
सौरभ ने श्वेता को भेजा मानहानि का नोटिस
गैंगस्टर जयकांत बाजपेई की पत्नी श्वेता बाजपेई को अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने कानूनी नोटिस भेजा है। कहा है कि अपमानजनक टिप्पणी के मामले में सात दिन में सामाजिक रूप से क्षमा मांगकर लिखित रूप से जवाब नहीं दिया तो 50 लाख की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे।
सौरभ के अधिवक्ता राजकुमार त्रिपाठी द्वारा भेजी गई नोटिस में कहा गया कि छह सितंबर को प्रशासन के आदेश पर जब ब्रह्मनगर स्थित मकान को पुलिस सीज कर रही थी, तब सभी के सामने श्वेता ने सौरभ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। वहीं श्वेता का कहना है कि उन्हें अभी कोई नोटिस नहीं मिला है। मिलेगा तो जवाब दिया जाएगा।
बता दें कि बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के करीबी जय बाजपेई को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। बिकरू कांड की साजिश में शामिल होने के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया। उसकी कई संपत्तियों को सीज कर दिया गया है। जय और उसके भाईयों के पासपोर्ट भी रद्द करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।