Breaking News

यूपी के DGP के नाम से ठगी की कोशिश, आप तो नहीं हुए ठगी का शिकार?

यूपी के DGP के नाम से ठगी की कोशिश, आप तो नहीं हुए ठगी का शिकार?

यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार की वाट्सएप डीपी पर फोटो लगाकर कई पुलिस अधिकारियों को ठगने का प्रयास किया गया। उनके पास रुपयों के डिमांड के मैसेज हुए। यूपी पुलिस ने ऐसे मैसेज से सतर्क रहने के लिए कहा है। जानकारी है कि कुछ व्यापारियों के पास भी ऐसे मैसेज पहुंचे हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए जनता से अपील की है कि डीजीपी प्रशांत कुमार की वर्दी में तस्वीर को अपने निजी या सरकारी मोबाइल नंबर के वाट्सएप की डीपी पर न लगाए। । पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि जिन लोगों से धोखेबाजों ने संपर्क किया, उनमें से कितने उनका शिकार बने।

पुलिस कर रही मामले की जांच

जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने व्हाट्सएप पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार की वर्दी पहने फोटो की डीपी लगाई। फिर बड़ी संख्या में लोगों से कॉल पर संपर्क किया। जिसमें लोगों से पैसों की मांग की गई। कई लोगों के पास ऐसा फोन आने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों को इस बारे में शिकायत की। पुलिस को पूरा मामला समझते देर न लगी। जिन नंबरों से फोन किए जा रहे थे तुरंत उन्हें सर्विलांस पर लिया गया।

फोन आने पर तुरंत करें पुलिस को शिकायत

जब मामला तूल पकड़ने लगा तो यूपी पुलिस ने मंगलवार को मामले में सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी किया। अलर्ट में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक की बावर्दी फोटो का दुरुपयोग किया जा रहा है। कुछ अराजक तत्व कुछ लोगों से अनुचित मांग कर रहे हैं। लोगों को इस बारे में बताया जाता है कि डीजीपी द्वारा अपने निजी और सरकारी नंबर पर अपनी व्हाट्सएप की डीपी में बावर्दी फोटो का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। आगे पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह की कोई जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *