Breaking News

गुरूवार के दिन इन कामों को करने से बचें, नहीं तो होगी आर्थिक तंगी

जीवन में कुछ कामों को करने के लिए सही समय पर करना जरुरी होता है। कुछ काम ऐसे होते हैं जिसका प्रभाव अच्छा नहीं होता और इससे नकारात्मकता फैलती है। पौराणिक कहानियों में भी इसका उल्लेख मिलता है कि छोटी-छोटी चीजें हमारे जीवन को कैसे प्रभावित कर सकती है।

जैसे, गुरुवार के दिन विष्णु भगवान की स्तुति की जाती है, इससे जुड़ी हुई कुछ मान्यताएं हैं जिसके अनुसार कुछ ऐसे काम बताए गए हैं, जो इस दिन नहीं करने चाहिए।

आइए, जानते हैं कौन से हैं वो काम, जिन्हें गुरुवार के दिन नहीं करना चाहिए

प‌िता, गुरू और साधु-संत बृहस्पत‌ि का प्रतिनिधि करते हैं. कभी भी इनका अपमान न करें.

इस दिन ख‌िचड़ी न तो घर में बनाएं और न खाएं

 महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए, कहा जाता है की इससे संपत्ति और संपन्नता सुख में कमी आती है

इस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए

 इससे घर में नकारात्मकता आती है

इस दिन पुरुषों को दाढ़ी नहीं बनानी चाहिए. इससे गुरु कमजोर होता है. और जीवन में बाधाएं आती हैं

इस दिन महिला और पुरुषों को बाल नहीं कटवाने चाहिए. इससे बृहस्पतिवार कमजोर हो जाता है. और उन्नति में बाधाएं आती हैं

इस दिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए

 गुरुवार का दिन पति और संतान का कारक होता है, इस दिन सिर धोने से बृहस्पति की स्थिति कमजोर हो जाती है