Breaking News

थाने के बाथरूम में रस्सी से लटका मिला शव, इंस्पेक्टर सस्पेंड..

यूपी के श्रावस्ती जिले में पुलिस सवालों के घेरे में है। यहां हिरासत के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई। मुस्लिम युवक को छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था। युवक को चार दिनों से थाने में रखा गया था। परिजनों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव है।

थाने पर परिजनों का हंगामा, तनाव

जिले के गिलौला थाना क्षेत्र मे पुलिस हिरासत में दर्जीपुरवा के वाजिद अली नाम के शख्स की मौत हो गई। बता दें कि छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने मृतक युवक को पांच दिनों से थाने में बैठा रखा था। मृतक के परिजनों ने युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद थाने पर जमकर हंगामा किया है। थाने के आसपास बड़ी तादाद में फोर्स तैनात की गई है। मौके पर एसपी, एएसपी सहित बीजेपी विधायक रामफेरन पांडेय ने पहुंचकर परिजनों को समझाया बुझाकर शांत कराया।

मैजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी: एसपी

एसपी ने इस मामले में इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। वही एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि दर्जीपुरवा का वाजिद अली थाने लाया गया था।बाथरूम में जाकर जब वह काफी समय तक नहीं निकला तो पुलिस ने दरवाजा खोला। पुलिस ने युवक को रस्सी पर लटका हुआ पाया था। आरोपी युवक को 354 और एससी-एसटी ऐक्ट के मुकदमे में थाने लाया गया था। तत्कालीन इन्स्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मैजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं मृतक के भाई ने बताया कि जमीन का विवाद चल रहा था। विपक्षियों ने घर के पास मृतक की जमकर पिटाई की थी। इसके बाद पुलिस बुलाकर थाने भिजवा दिया था।

मृतक के भाई का आरोप है, ‘हिरासत से छोड़ने के लिए पुलिस ने मेरे भाई से 50 हजार रुपये की मांग की थी। 50 हजार देने के बाद दो लाख की पुलिस ने मांग की। जब यह रकम नहीं दी दई तो आज मेरे भाई को मार दिया। हमें इंसाफ चाहिए।’