Breaking News

लॉटरी की एक टिकट से चमकी किस्मत, युवक ने 300 रु. से जीते 12 करोड़

कहतें है ना कि ईश्वर के घर में देर हैं अंधेर नहीं..

और जब ऊपर वाला देता है, तो छप्‍पर फाड़कर दे देता है। ऐसा ही कुछ हुआ केरल के कोच्चि के रहने वाले एक युवक के साथ हुआ। बता दें कि उसने 300 रुपये का लॉटरी का टिकट लिया था। इसके बाद उसे ऐसा बिलकुल भी यकीन नहीं था कि वह करोड़पति भी बन सकता है। दरअसल कुछ ही मिनट बाद उसे पता चला कि उसने 12 करोड़ रुपये जीत लिए हैं।

बताया जा रहा है कि केरल के कोच्चि के इस युवक का नाम अनंतु विजयन है। उसका कहना है, ‘मैंने 300 रुपये की लॉटरी का टिकट लिया था। रविवार शाम को केरल सरकार ने ओनम बंपर लॉटरी 2020 के नतीजे घोषित किए तो मैं हैरान रह गया। इस लॉटरी के नतीजों में मैंने 12 करोड़ रुपये का बंपर इनाम जीता था। हालांकि मुझे अपनी किस्मत पर पहले से थोड़ा भरोसा था। क्‍योंकि मैं पहले भी 5000 रुपये तक की धनराशि जीत चुका हूं।

बता दें कि 12 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने अनंतु विजयन को पूरी रकम नहीं मिलेगी। क्योंकि इस 12 करोड़ रुपये की धनराशि पर टैक्‍स और अन्‍य कर व चार्ज लगेंगे। इसके बाद उन्हे करीब 7.5 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। वहीं 12 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने के बाद वह थोड़ा डरा हुआ है। उसके मुताबिक उसने सुरक्षा की दृष्टि से उसने लॉटरी के टिकट को बैंक में रख दिया है।

जानकारी के मुताबिक अनंतु विजयन बेहद साधारण परिवार से है। वह कोच्चि के एक मंदिर में क्लर्क है। अनंतु के मुताबिक उसकी परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उसने कहा कि मैं जितना कमाता हूं, उससे परिवार का गुजारा नहीं हो पाता है। उसके पिता पेंटर हैं, बहन एक फर्म में एकाउंटेंट थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नौकरी चली गई। अनंतु के परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई-बहन भी हैं।