प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर 17 अगस्त को देश-दुनिया से शुभकामनाएं मिलीं। राजनीति, खेल, कला, फिल्म, साहित्य, विज्ञान, समाज सेवा समेत तमाम क्षेत्रों के लोगों ने पीएम मोदी की स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना की। कई विदेशी राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी।
वहीं, पीएम को विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्मों के जरिए बर्थडे विशेज मिले। ट्विटर पर तो प्रधानमंत्री को बर्थडे विश करने वालों का तांता लग गया। मोदी ने सभी का धन्यवाद कहा और आखिर में अपनी बर्थडे विश भी बता दी।
पीएम ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें अपने जन्मदिन पर उपहार के रूप में लोगों से क्या चाहिए। उन्होंने लिखा, ‘चूंकि कई लोगों ने पूछा है कि मैं अपने जन्मदिन पर क्या चाहता हूं, इसलिए मैं यहां वो चीजें बता रहा हूं जो मैं तुरंत चाहता हूं।’ पीएम ने आगे अपनी विश लिस्ट बताई।
उन्होंने कहा, ‘मास्क पहनते रहिए और इसे ठीक से पहनिए। सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कीजिए। दो गज की दूरी को हमेशा ध्यान में रखिए। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचिए। अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाइए।’ पीएम ने आखिर में कहा, ‘आइए हम अपनी दुनिया को स्वस्थ बनाएं।’